Assam's new Himanta Biswa Sarma government has registered 874 cases of drug smuggling from different parts of the state since assuming power on May 10. 1493 drug dealers have been arrested and now a video of them has surfaced, in which they are destroying the drugs caught by the police by running a bulldozer on their own.
असम की नई हिमंत बिस्व सरमा सरकार ने 10 मई को सत्ता संभालने के बाद से राज्य के अलग-अलग हिस्सों से ड्रग्स तस्करी के 874 मामले दर्ज किए हैं। 1493 ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया गया है वंही अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पुलिस द्वारा पकड़ी गई ड्रग्स के ऊपर खुद ही बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट कर रहे हैं
#Assam #Drug #HimantaBiswaSarma